फ़ॉलोअर

गुरुवार, 14 नवंबर 2013

आया बाल दिवस ;मुबारक हो तुमको .

मम्मी ने सुबह जगाकर कहा Special day
पापा ने गलेलगाकर कहा








दादा ने टॉफी देकर कहा
दादी ने गोद बिठाकर कहा
आया बाल दिवस ;मुबारक हो तुमको .

Gift for childrenChildrenGreat deal...
तुम हो आशाओं के दिएँ
कुछ न मुश्किल  तुम्हारे लिए
जो सपने 'चाचा' के अब तक अधूरे
तुमको ही तो अब करने हैं पूरे
Creation of god...Chacha nehruLove & care...
बगिया के फूलों ने हँसकर कहा
कोयल ने कूह-कूह करके कहा
कलियों ने चट-चट चटक कर कहा
तितली ने थोडा मटक कर कहा
आया बाल दिवस ;मुबारक हो तुमको .
Shine in lifeKids...Gems to us
फूलों के जैसे महकते रहो
सूरज के जैसे चमकते रहो
मान बढ़ाना अपने वतन का
झंडा फहराना सदा ही अमन का
Let's celebrateLets enjoyLive life
मैडम ने पाठ  पढ़ाकर कहा
मित्रों ने हाथ मिलाकर कहा
भैय्या  ने हमको भगाकर कहा
दीदी ने गाना गाकर कहा
आया बाल दिवस मुबारक हो तुमको .
[web duniya se sabhar sabhi photos ]
शिखा  कौशिक


बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

न हो पाए जंगल में कोई फाइट


विक्की घोडा तेज़ दौड़ता ;

खुद पर था इतराता ,

हिन्-हिनाकर जोर-जोर से ;

हाथी पर रौब जमाता !

***********************

हाथी ने फिर अर्जी लिखकर ;

शेरू से करी शिकायत ,

जंगल के राजा ने रखी ;

जंगल में पंचायत !

***********************

विक्की बोला इतराने का

मुझको पूरा हक़ है ,

हाथी भी चिंघाड़ के बोला

तू तो नालायक है !

************************

दोनों की तू-तू मैं मैं से

शेरू का सिर चकराया ,

चुप हो जाओ दोनों अब तुम

जोर से था चिल्लाया !

**********************

सुन दहाड़ राजा की दोनों ;

एक दम से गए दहल ,

पंचायत में सन्नाटा था ;

सब थे गए संभल !

************************

एक दहाड़ भरकर शेरू ने ;

विक्की को समझाया ,

खा जाऊंगा पल भर में मैं ;

जो आगे इतराया !

************************

हाथी दद्दा बड़े काम के ;

झुककर करो सलाम ,

मिलजुलकर रहना है तुमको ;

इस का रखो ध्यान !

********************

आगे न हो पाए

जंगल में कोई फाइट,

विक्की बोला पूंछ हिलाकर ,

बॉस यु आर राइट !


शिखा कौशिक 'नूतन'

सोमवार, 5 अगस्त 2013

चींटी मैडम ने सोचा मॉडल मैं बन जाऊं !!

    चींटी  मैडम ने सोचा मॉडल  मैं बन जाऊं !!
Ramp : Theater Afghanistan. vectorRamp : Model posing Ant : Cute ant cartoon waving

चींटी  मैडम ने सोचा किस्मत  आजमाऊँ  ,
जीरो मेरी फिगर है मॉडल  मैं बन जाऊं !!

हाई हील पहनकर चली थी वो इतराकर ,
मुड़ी हील सैंडिल की धम्म से गिरी धरा पर  !!

उसे देखकर हंसी सहेली ,बोली उसे उठाकर ,
काम नहीं ये सीधा-सादा कुछ तो तू समझाकर !!

ऐश्वर्या या लारा दत्ता उनसे टिप्स तू ले ले ,
सुपर  मॉडल बन जायेगी थोड़ी कोशिश कर ले !!

तब  से चींटी  करती रहती उन दोनों को मेल ,
पर जवाब ना आया उनका प्लानिग हो गई फेल !!

मन को वो समझा लेती खुद पर हँसते हँसते ,
ख्वाब वो देखो जिसको पूरा खुद हो तुम कर सकते !!

शिखा कौशिक 'नूतन '

रविवार, 23 जून 2013

बिल्लियों के मुखपर ये सुन ,आई है मुस्कान .

A Christmas between dogs and cats Funny Monkeys - Funny Monkey Picture 004 (FunnyPica.com) Kimono Kitty Day Two (2/365) Creative Commons

शैंकी मंकी ने खोली, जंगल में दुकान ,
चारों और खबर है फैली,बनकर के तूफ़ान .
****************************************
खाने पीने की नहीं ,नहीं घर का सामान ,
शॉप खुली है बैंगिल की ,रेट हैं एक समान .
****************************************
बैंगिल,कंगन,टीका,झूमर सब कुछ यहीं मिलेगा ,
बिल्लियों के मुखपर ये सुन ,आई है मुस्कान .
***********************************************
साड़ी,लहंगा,सूट पहनकर ,चली हैं वे इठलाकर,
शैंकी बेचे चूड़ी,कंगन ,खूब उन्हें मुस्काकर .
*************************************************
डिब्बे,डिब्बे खोल-खोलकर थक गया उन्हें दिखाकर ,
पसंद उन्हें न एक भी आई रह गया वो खिसियाकर .
*******************************************************
शैंकी की चोरी से बिल्ली ने एक बॉक्स छिपाया ,
तब शैंकी को सारा माजरा खूब समझ में आया .
***************************************************
शैंकी बोला बिल्लो रानी दिखता मुझे सभी है ,
तेरे पीछे लटके बैग में बैंगिल भरी पड़ी हैं .
**********************************************
बरसों पहले बिल्लियों से जीता था मैं हरदम ,
आज निकालोगी क्या मिलकर मेरा तुम सारा दम .
*************************************************
भूल थी मेरी मूर्ख समझकर शॉप यहाँ लगवाई ,
बंद करूँ अब इसी वक़्त ही इसमें मेरी भलाई .
************************************************


                       शालिनी कौशिक

सोमवार, 27 मई 2013

टीटू बन्दर चला एक दिन बन-ठन कर ससुराल

Monkey : Illustration of a smart business monkey  Monkey : Business monkey on a white background

टीटू बन्दर चला एक दिन बन-ठन कर ससुराल ,
जेठ की गर्मी में लू खाकर हाल हुआ बेहाल !

सासू माँ ने  पिलवाई  उसको   कोकाकोला ,
दम में दम आई तब जाकर टीटू बन्दर बोला !

सासू माँ तुम कितनी अच्छी ठंडा मुझे पिलाया ,
मैं भी गठरी में रखकर कुछ तुम को देने आया !

गठरी खोली सासू माँ ने उसमे था खरबूजा  ,
ले बलैय्या टीटू की बोली न तुझ सा दूजा !

मीठा मीठा खरबूजा दोनों ने काट के खाया ,
गर्मी के इस मौसम का मिलकर लुत्फ़ उठाया !

शिखा कौशिक 'नूतन'

गुरुवार, 16 मई 2013

चीनू बन्दर बड़ा शैतान




चुन्नी और चुन्नू का बेटा ,
चीनू बन्दर बड़ा शैतान  ,
मोबाइल पर गेम खेलता ,
पढने का न लेता नाम !


हालत उसकी हो गयी पतली ,
सिर पर जब आये एक्जाम ,
मॉम ने उसको गोद बिठाकर ,
याद कराये पाठ तमाम !


डैडी बोले चीनू बेटा ,
आगे से तुम रखना ध्यान ,
खेल के चक्कर में पढाई का ,
करना मत अब नुकसान !


माफ़ी मांगी चीनू ने फिर ,
पकडे अपने दोनों कान ,
माफ़ किया जब मॉम -डैड ने 
तब आई मुख पर मुस्कान !

शिखा कौशिक 'नूतन' 



शनिवार, 11 मई 2013

मैं हूँ मौसी शेर की बेटा !


    


पिंकी  बिल्ली गई  थी दिल्ली लेकर सूटकेस ,

सूटकेस में थे गहने कंगन, रिंग, नेकलेस ,

ऑटो में  वो ज्यों ही बैठी साथ चढ़ा एक चोर ,

सूटकेस लेकर वो भागा , मचा जोर का शोर 


पिंकी भागी उसके पीछे , मारा पीठ पे पंजा ,

चोर गिरा वही सड़क पर पापी नीच लफंगा ,

पिंकी ने फिर गला दबाकर उसको यूँ धमकाया ,

मैं हूँ मौसी शेर की बेटा ! बोल समझ में आया ,


चोर ने डरकर पकड़ लिए बिल्ली मौसी के पैर ,

ऐसी चपल-चतुर मौसी से रखना न बच्चो बैर !

     शिखा कौशिक 'नूतन '


मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

'हौले हौले बह समीर मेरा लल्ला सोता है '

'हौले हौले बह समीर मेरा लल्ला सोता है '

नन्हे फरिश्तों
रामनवमी का पर्व आप सभी ने आनंद  के साथ मनाया होगा .राम जी जब छोटे से थे तब उनकी माँ भी उन्हें लोरी सुनाकर सुलाती होगी जैसे आपकी माँ आपको सुलाती हैं .तो आज ये लोरी आप सभी के लिए -





हौले हौले बह समीर मेरा लल्ला सोता है ,
मीठी निंदिया के अर्णव में खुद को डुबोता है .
हौले हौले बह समीर मेरा लल्ला सोता है !

मखमल सा कोमल है लल्ला नाम है इसका राम ,
मैं कौशल्या वारी जाऊं सुत मेरा  भगवान ,
ऐसा सुत पाकर हर्षित मेरा मन होता है !
हौले हौले बह समीर मेरा लल्ला सोता है !

मुख की शोभा देख राम की चन्द्र भी है शर्माता ,
मारे शर्म के हाय ! घटा में जाकर है छिप जाता ,
फिर चुपके से मुख दर्शन कर धीरज खोता है !
हौले हौले बह समीर मेरा लल्ला सोता है !

स्वप्न अनेकों देख रहा है सुत मेरा निंद्रा में ,
अधरों पर मुस्कान झलकती राम के क्षण क्षण में ,
मधुर स्वप्न के पुष्पों को माला में पिरोता है !
हौले हौले बह समीर मेरा लल्ला सोता है !

शिखा कौशिक 'नूतन'
मौलिक व् अप्रकाशित 
 

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

गोलू है डॉगी शैतान

    


गोलू है  डॉगी शैतान , 
करता सबको है परेशान ,
सारे बच्चे डरते उससे ,
इसे मानता अपनी शान .

निकली एक दिन अकड़ थी सारी ,
गाड़ी ने जब टक्कर मारी ,
हालत पतली हो गयी उसकी ,
बिगड़ी सूरत प्यारी प्यारी 
गिरा सड़क पर हाय ! धडाम .

बच्चों ने इलाज कराया ,
हल्दी  वाला दूध पिलाया ,
गोलू डॉगी   को ये भाया ,
बच्चों से फिर हाथ मिलाया ,
नहीं डराऊँगा उसने पकडे कान !

शिखा कौशिक 'नूतन '